चुवाड़ी – अनिल संब्याल
एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत , स्वस्थ भारत का नारा देते हैं और दूसरी तरफ हमारी स्थानीय प्रशासन व्यवस्था है जिसके कान पर जूं तक नहीं रेंगती ।
हम बात कर रहे हैं नगर पंचायत चुवाड़ी के अंतर्गत आने वाली व्यवस्था की । नगर पंचायत चुवाड़ी में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है । बरसात से पहले हुई पहली ही बारिश मैं आलम यह था कि बस स्टैंड के साथ लगती पानी के निकासी हेतु बनाई गई नाली में कचरा फंसने के कारण पानी साथ लगती नाई की दुकान में घुस गया ।
बुधवार सुबह जैसे ही दुकानदार ने अपनी दुकान का शटर खोला वह हैरान रह गया क्योंकि दुकान के अंदर लगभग 1 फीट पानी भरा हुआ था । स्थानीय दुकानदार ने तकरीबन 1 घंटे की मेहनत के बाद उस पानी को अपनी दुकान से बाहर निकाला ।
अपना दर्द बयां करते हुए दुकानदार ने कहा कि नगर पंचायत चुवाडी में प्रशासन के द्वारा रखे गए कूड़ेदानों को उठवा दिया गया है, इस कारण लोग जो कुछ भी खाते पीते हैं उसके रैपर अथवा बोतलें आदि नालियों में फेंक देते हैं जिस कारण नालियां बंद हो गई हैं , प्रशासन सफाई नहीं करवा रहा और नुकसान उन्हें झेलना पड़ रहा है ।
क्या कहते है अधिकारी
इस संबंध में जब नगर पंचायत के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सफाई हेतु टेंडर हो चुका है और शीघ्र ही सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी । अब देखना यह है कि आखिर कब तक प्रशासन की लापरवाही का नतीजा स्थानीय जनता भुगतेगी ।