ऊना – अमित शर्मा
उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता श्री चिंतपूर्णी के समीप थनिकपुरा गांव में पुलिस ने पंजाब नंबर की एक गाड़ी से करीब 42400 की नकली करेंसी बरामद करने में सफलता हासिल की है। गाड़ी में तीन लोग सवार थे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने करेंसी को अपने कब्जे में लेने के साथ-साथ गाड़ी को भी जब्त कर लिया है। बरामद की गई नकली करेंसी के नोटों की डिटेल भी बनाई जा रही है। देशभर में चल रहे चुनावी माहौल के बीच इस तरह नकली नोटों का बरामद होना अपने आप में बड़े सवाल पैदा कर रहा है।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर गठित की गई फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा नाकाबंदी करते हुए हर वाहन की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पंजाब नंबर की एक गाड़ी फ्लाइंग स्क्वॉड के नाके की तरफ आई। जिसे पुलिस ने जांच के लिए रुकने का इशारा किया।
जांच के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने गाड़ी में से कुछ करेंसी बरामद की। प्रारंभिक जांच में अधिकारियों ने इन सभी नोटों को नकली पाया। टीम ने तुरंत गाड़ी में सवार तीनों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया जबकि नजदीकी थाने में भी घटना की सूचना दी गई जिसके बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के बोल
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। नकली नोट कहां से आए और कहां ले जाए जा रहा थे इसकी भी जांच की जा रही है। पकड़े गए तीनों व्यक्ति कहां के रहने वाले हैं इसको लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है।