ऊना-अमित शर्मा
जिला ऊना के गगरेट स्थित आयल गांव में एक दिन पहले एक बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया था। दस साल के रुद्राक्ष के शरीर में खेलते समय चार फीट का सरिया शरीर से आरपार हो गया। लेकिन बच्चे ने हिम्मत नहीं हारी और चिकित्सकों की बदौलत उसके शरीर से सरिया निकाल लिया गया है।
शरीर में चार फीट का सरिया घुसे होने की वजह से बच्चा बैठ भी नहीं पा रहा था। परिवार के सदस्य उसे फौरन अस्पताल ले गए जहां से उसे ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन ऊना से पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, यह पूरा सफर रुद्राक्ष ने खड़े हुए ही किया। उपचार पूरा न होने तक बच्चा खड़ा ही रहा।
रुद्राक्ष ने बिना डरे व घबराए यह सफर किया। जब ऊना में चार के फीट के सरिये को काट कर छोटा किया गया तब भी रुद्राक्ष मुस्कुरा रहा था। जो तस्वीरें रुद्राक्ष की इलाज़ के दौरान की सामने आई वो बेहद डरावनी थी। सरिए को काटकर छोटा किया गया फिर ऊना से चंडीगढ़ का सफर भी खड़े खड़े तय करना बेहद मुश्किल था।
गाड़ी में इस तरह से घंटों का सफर करना बेहद दर्द भरा था। लेकिन बावजूद तमाम दर्द सहने के पीजीआ में बच्चे का सफल ऑपरेशन हुआ और फिर से रुद्राक्ष की मुस्कुराती हुई तस्वीर सामने आई। ज़िला ऊना में इस बच्चे की दुर्घटना की तस्वीर वायरल होने के बाद हर कोई इसके ठीक होने की प्रार्थना कर रहा था। बच्चे के स्वजन भी इस हादसे के बाद बेहद घबराए हुए थे लेकिन अब सब ठीक है।