नूरपुर – स्वर्ण राणा
नूरपुर शहर में चौधरियां का खूह चौक से लेकर न्याजपुर तक बाजार की सड़क का शुक्रवार को मरम्मत का कार्य शुरू हो गया। इससे जल्द सड़क पर सफर सुगम हो जाएगा। सड़क के जगह-जगह ऊबड़-खाबढ़ होने और ड्रेन लोहे के जाले टूटे होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। अब नगर परिषद नूरपुर ने सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया है।
मरम्मत कार्य के दौरान इस सड़क मार्ग पर क्रॉस ड्रेन पर लोहे के जाले डाले जाएंगे और गड्ढों को कंक्रीट से भरा जाएगा। खराब सड़क पर टाइलें लगाई जाएंगी। इससे यह सड़क पहले से बेहतर हो जाएगी। सड़क की मरम्मत कार्य के पहले दिन नगर परिषद नूरपुर की कार्यकारी अधिकारी और स्टाफ इस मरम्मत कार्य की देखरेख करता रहा।
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा के बोल
नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि नूरपुर शहर में चौधरियां का खूह चौक से लेकर न्याजपुर तक सड़क मार्ग की रिपेयर का कार्य शुरू करवा दिया गया है।

