हिमखबर डेस्क
जिले के छतराड़ी के सजल शर्मा ने CDS परीक्षा में 10वां रैंक पाया है। सजल शर्मा पुत्र चमन शर्मा और कंचन शर्मा CGL परीक्षा पास कर पोस्टल असिस्टेंट के रूप में 26 अक्तूबर, 2023 से लद्दाख में सेवाएं दे रहे हैं।
सजल शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा शिव शक्ति पब्लिक स्कूल छतराड़ी, 10वीं मोंटेसरी कैमरीज राजा का बाग, जमा दो सीनियर सेकेंडरी स्कूल दाड़ी और बीएससी से डिग्री कॉलेज धर्मशाला से की है।
सजल शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। सजल शर्मा अब IMA देहरादून से 18 महीनों का प्रशिक्षण लेने के बाद भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देंगे। सजल शर्मा की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके में खुशी की लहर है।