गायक सुभाष प्रिंस व प्रदीप सरयाल अपने भक्ति गीतों से करेंगे लोगों का मनोरंजन
चम्बा – भूषण गुरुंग
भगवान शिव के महापर्व, महाशिवरात्रि को लेकर चंद्रशेखर मंदिर साहो में जोर-शोर से तैयारियां शुरु हो गई हैं । इस वर्ष महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाएगी । शिवरात्रि के महात्म्य के अनुसार महा शिवरात्रि से बढ़कर भगवान शिव का दूसरा कोई व्रत नहीं है। इस दिन श्रद्धालु व्रत रखकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
मंदिर को सजाने संवारने के साथ भगवान शिव के जलाभिषेक की तैयारियां की जा रही हैं। बाजारों में भी पर्व को लेकर दुकाने सज गई हैं। मुख्य रूप से पूजा की दुकानों पर अलग ही रौनक नजर आ रही है।
इसी कड़ी में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अदीप चौणा ने आज कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर 8 मार्च को होने वाली शिवरात्रि पर्व की तैयारियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा मंदिर में चल रहे कार्यों की स्थिति का जायजा भी लिया ।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अदीप चौणा ने बताया कि इस साहो में भी 8 मार्च को महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई जायेगी ।
उन्होने बताया कि 8 मार्च को सुबह पांच बजे से नौ बजे तक पूजा अर्चना होगी । 9 बजे से 10 बजे तक सतसंग पार्टी जालपा माता मंदिर कमेटी अठलुंई अपनी प्रस्तुति देंगे । प्रात: 11 बजे ध्वजारोहण होगा ।
इसी बीच दस बजे से 11 बजे तक महिला मण्डल लंघेई, 11 बजे से 1 बजे तक संजय एण्ड पार्टी हरी कीर्तन की प्रस्तुति देंगे । 12 बजे पूर्णाहुति होगी ।
1 बजे से सांय 6 बजे तक सोनी एण्ड पार्टी अपनी प्रस्तुति देंगे, जिसमें चम्बा के उभरते हुए कलाकार सुभाष प्रिंस अपने भक्ति गीतों से लोगों का मनोरंजन करेंगे । इसके आलावा स्थानीय कलाकार प्रदीप सरयाल, दुनि सिंह राठौर तथा ऐंचली गायक जोनी अपनी प्रस्तुति देंगे ।
रात्रि में नुआले का भी आयोजन किया जायेगा । हर वर्ष की भांति दूसरे दिन 9 मार्च को भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा ।
ये रहे उपस्थित
इस बैठक में कमेटी के अध्यक्ष अदीप चौणा, महासचिव सुनील महाजन, उपाध्यक्ष यशपाल, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार मनु व अन्य सदस्यों में दीपक शर्मा,मोती राम मैहता, रामदयाल,जगदीश चौहान, राजेंद्र गुदियाला, निर्मला देवी, महाराज सिंह आदि मौजूद रहे ।