
लंज(निजी संवाददाता)
चंगर क्षेत्र के लंज की पंचायतों के साथ हो रही अनदेखी पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटने लगा है आज सीता राम मंदिर में लंज, अपर लंज, डडोली व भटहेड पंचायत के लोगों ने सरकार के विरूध विगुल वजाते हुए कहा कि लंज में पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान आठ साल पहले राजा वीरभद्र सिंह ने सीएचसी की घोषणा की थी व पांच साल पहले पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान लंज सीएचसी की नौटिफिकेशन भी कर दी, लेकिन इस सरकार के भी अव चार साल होने को है लेकिन इस सरकार ने भी लोगों को धोखे में रखा हुआ है।
*लंज कॉलेज में नहीं चली साइंस स्ट्रीम की कक्षाएं*
लोगों ने कहा कि वर्तमान में लंज में महाविद्यालय है लेकिन आठ साल वाद भी सांइस की कक्षाएं नहीं चलाई जा सकी है लंज महाविद्यालय में पिछले तीन सालों से राजनितिक शास्त्र का पद खाली है जिसे आज दिन तक नहीं भरा गया है साथ चंगर क्षेत्र में वर्तमान सरकार ने एक भी जनमंच का कार्यक्रम नहीं रखा है जिसकी बजह से भी क्षेत्र पिछड रहा है
*लंज में विजली विभाग का सव डिविजन खोलने की मांग भी अब तक नहीं हुई पूरी*
लंज के साथ साथ पंचायतों ने रेजूलेशन भेजकर लंज में विजली विभाग का सव डिविजन खोलने की मांग रखी है जिसको पूरा नहीं किया जा रहा है साथ ही टेक्निकल इंस्टीट्यूट खोलना भी चंगर में बहुत जरूर है लेकिन सरकारे आई व गई पर किसी ने भी चंगर के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया है स्थानीय लोगों ने कहा कि एक 16 अप्रेल को तीनों पंचायतों के लोग पहले एक दिन का धरना सीएचसी लंज में करेंगे व उसके पंद्रह दिन वाद पूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश सरकार की होगी।
*ये रहे मौजूद*
इस मौके पर लंज खास पंचायत प्रधान आशा देवी,उप प्रधान हंसराज,पंचायत प्रधान अपर लंज रेखा देवी,जनम लिंह गुलेरिया,सुखदेव मेहरा,रंजू देवी,प्रोमिला देवी,राकेश कुमार, विनोद चौधरी, कुलवीर सिंह,विक्रम सिंह,हरवंस लाल,रोहित कुमार,रजत कुमार,सोमी शर्मा,सचिन कुमार,त्रिलोक सिंह सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।
