ऊना, अमित शर्मा
सदर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने घर में किसी को बताए बिना कहीं चली गई है। युवती के स्वजन इस संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए एक युवक पर उसको भगाने का संदेह जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके युवती की तलाश शुरू कर दी है।
युवती के घर में किसी को बताए बिना कहीं चले जाने पर स्वजनों ने उसे अपने स्तर पर कई जगह तलाश किया। जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस के पास शिकायत पत्र सौंपा। स्वजनों ने संदेह जताया है कि लड़की को गांव का ही कोई युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि सदर पुलिस थाना प्रभारी ने लापता युवती के बारे में सारी जानकारी लेने के साथ ही संभावित ठिकाने पर टीमों को रवाना किया है। इस संबंध में पड़ोसी राज्य की पुलिस के साथ भी संपर्क किया गया है।