सिहुंता, भूषण गुरुंग
प्रधान ग्राम पंचायत कृपया नोट करें.. पंचायत कोविड कण्ट्रोल टास्क फ़ोर्स.. उनके क्षेत्र में प्रस्तावित शादी आयोजन की भी हासिल करें तथा (pre-visit टास्क फ़ोर्स) फोटो भी अपलोड करें ! आयोजक के सदस्यों के कोविड टैस्ट रिपोर्ट, सदस्यों की सूची व शादी की,अनुमति पत्र भी चैक करें! अधिकतम 10 सदस्य ( वर व बहु पक्ष से ) शामिल हो सकते हैं ! बिना परमिशन के शादी नहीं हो सकती! कोई यदि नियमों का उलंघन करे या पंचायत कोविड टास्क फ़ोर्स के मौका निरिक्षण कार्य में बाधा डाले, तो सम्बंधित कमेटी के अध्यक्ष ( प्रधान ग्राम पंचायत ) दोषी व्यक्ति के विरुद्ध, पुलिस चौकी सिहुंता / पुलिस थाना चुवाड़ी में रिपोर्ट करे, तथा रिपोर्ट की प्रति सिहुंता प्रशासन को भेजे !
यदि पंचायतों के औचक कोविड पेट्रोलिंग में प्रशासन / पुलिस द्वारा कोई अवहेलना पाई जाती है तो आयोजक के साथ -साथ, सम्बंधित ग्राम पंचायत की कोविड कण्ट्रोल टास्क फ़ोर्स भी जिम्मेवार होगी ! इसलिए मौका पर शादी आयोजन की जानकारी भी लेते रहें !
कार्यकारी दंडाधिकारी
सिहुंता, जिला चम्बा!