गोल्डन टेंपल के बाहर सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला, अरोपी ने पाकिस्तान में ली है ट्रेनिंग
पंजाब – भूपेंदर सिंह राजू
पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम एवं अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है। अमृतसर में गोल्डन टेंपल के बाहर सजा काट रहे बादल पर बुधवार सुबह एक शख्स ने उन पर फायरिंग कर दी। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया। हमले में बादल बाल-बाल बच गए।
जिस शख्स ने हमला किया है, वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल का पूर्व सदस्य है, जिसे पाकिस्तान में ट्रेनिंग मिली हुई थी। आरोपी पंजाब की जेल में सजा भी काट चुका है। बताया जा रहा है कि वर्ष 1984 में पाकिस्तान चला गया था, जहां से वह पंजाब में हथियारों की स्मगलिंग करता था। यही नहीं आरोपी ने गुरिल्ला युद्ध पर एक किताब भी लिखी है।
जब हमलावर ने गोली चलाने की कोशिश की, तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी का नाम नारायण सिंह चौरा बताया जा रहा है, जो बब्बर खालसा से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने हमलावर से पिस्तौल भी बरामद कर ली है। इस घटना की जांच की जा रही है।
सवाल उठ रहा है कि हमलावर का उद्देश्य क्या था और क्या यह राजनीतिक साजिश का हिस्सा था? सुखबीर सिंह बादल को डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सजा सुनाते हुए कहा था कि सुखबीर सिंह बादल को चोट के चलते श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) के घंटाघर के बाहर ड्यूटी करनी है। ये ड्यूटी वह व्हीलचेयर पर बैठ कर देंगे। जिस समय हमला हुआ उस दौरान वह इसी सजा को पूरा करने के क्रम में थे।
सीएम मान बोले-पुलिस की मुस्तैदी की सराहना
सुखबीर बादल पर हमले के बाद सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया-पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी वारदात होने से रोकी। पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साज़िश नाकाम हो गई है। पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही हमलावर को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की। मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूं। सुखबीर बादल पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए।
एडीसीपी हरपाल सिंह के बोल
वहीं एडीसीपी हरपाल सिंह ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। सुखबीर बादल को उचित सुरक्षा दी गई थी। हमलावर कल भी यहां था, आज भी उसने सबसे पहले गुरु जी को नमन किया। गोली किसी को नहीं लगी है।
अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के बोल
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि हमारे पुलिस कर्मियों की सतर्कता और तैनाती के कारण, इस हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। हमारे कर्मियों रिशपाल सिंह, जसबीर और परमिंदर ने सतर्कता दिखाई और कोशिशों को नाकाम कर दिया।
नारायण सिंह चौरा का आपराधिक रिकॉर्ड है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, सुरक्षा के लिए तैनाती खतरे की आशंका के अनुसार की जाती है। इसलिए, भारी तैनाती की गई थी। चौरा के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, अतीत में उसके पास से हथियार बरामद किए गए थे, हम रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं।
बता दें कि पंजाब के अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) में सोमवार को अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को माफी और बेअदबी के मामले में सुखबीर सिंह बादल को सजा सुनाई थी। इस सजा के तहत सुखबीर बादल को एक घंटा बाथरूम साफ करने, फिर लंगर घर में जाकर जूठे बरतन धोने का आदेश दिया था।
इस सजा के तहत उनको इन सब के बाद कीर्तन सुनना होगा। साथ ही श्री सुखमणि साहिब का पाठ करना होगा। सुखबीर बादल पर हुए हमले को लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है और स्वर्ण मंदिर के आसपास कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।