गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में भावपूर्ण विदाई समारोह।
नगरोटा सूरियां – निशा ठाकुर
गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने अपनी सीनियर कक्षा बारहवीं के छात्रों को बहुत शानदार विदाई समारोह देकर विदा किया। जिसमें उन्होंने अपने सीनियर से म्यूजिकल रेस, कुशन गेम , कैटवॉक करवा कर उन्हें आनंदित किया।
विदाई समारोह में मिस व मिस्टर गैलेक्सी अनुबाला और नितिन , मिस फेयरवेल अंजली, मिस्टर फेयरवेल आयुष चुने गए। इसके साथ ही मिस्टर ऑल राउंडर ऋषभ भक्कल, मिस्टर हैंडसम अंकित तथा मिस ब्यूटी सोनाक्षी रही।
अंत में बच्चों को शैशे पहनाकर स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा द्वारा उनके लिए विदाई भाषण दिया गया। इसके बाद कक्षा ग्यारहवीं द्वारा अपने सीनियर्स के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्वेता वैद्य व अन्य अध्यापक गण उपस्थित रहे।