तलाशी अभियान के दौरान पुलिस दल को सलेमपुर एरियन रोड क्षेत्र में घास से ढ़का पीले रंग का बैग मिला। इसमें  चार हैंडग्रेनेड और एक टिफिन बम विस्फोटक मिला। पुलिस द्वारा उन्हें कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। एसएसपी गुरदासपुर डाक्टर नानक सिंह प्रेस कांफ्रेंस करके पूरे मामले की जानकारी देंगे।

बता दें कि पुलिस ने मंगलवार देर रात ब्यास दरिया के किनारे बरामद किए गए हैंड ग्रेनेड के मामले में एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान होशियारपुर के अब्दुल्लापुर निवासी सोनू के रूप में हुई है। उसे वीरवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

गौरतलब है कि थाना दीनानगर की पुलिस ने 28 नवंबर को गांव कक्कड़ थाना लोपोके अमृतसर निवासी सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद मंगलवार देर रात दीनानगर से 900 ग्राम आरडीएक्स, तीन डेटोनेटर, आठ मीटर तार आदि बरामद किया था।

इसी तरह थाना भैणी मिया खां की पुलिस ने जिला होशियारपुर के गांव बड़ी मियानी निवासी राज सिंह व जसमीत सिंह को दो पिस्टल व बाइक सहित गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर बाद में गांव किशनगढ़ में दरिया ब्यास के किनारे झाड़ियों से दो हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए गए थे।