गगल, अंशुल दीक्षित
कोरोना के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए प्रतिबंधित समय में धान के बीज धड़ल्ले से बिक रहे हैं। जबकि प्रशासन ने आठ से लेकर ग्यारह तक दुकानें खोलने के आदेश दिए हैं और ग्यारह बजे के बाद दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं, फिर भी लोग 11:00 बजे के बाद भी धान के बीज लेने के लिए लाइनों में खड़े हैं। जबकि पुलिस भी साथ में खड़ी दिखाई दे रही है। लेकिन फिर भी 11:00 बजे के बाद बीज लेने के लिए लोग कतार में खड़े हैं।
यही हाल इच्छी की सोसाइटी में है वहां भी लोग धान के बीज खरीदने के लिए लाइनों में ही खड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इन दिनों किसान बीज ले रहे हैं और आगामी फसल की बिजाई की तैयारी कर रहे हैं। खेतों को बीजने के लिए बीज तो चाहिए लेकिन सभी को बीज चाहिए इसलिए अक्सर बीज बेचने वाली दुकानों में लाइनें लंबी हो जा रही हैं।
इस बारे जब गगल के थाना प्रभारी मेहर दीन से बात की गई तो उन्होंने शीघ्र एक्शन लेते हुए उन दुकानों को तुरंत बंद करवाया। प्रभारी ने बताया कि दुकानदारों को चेतावनी दी है कि आगे से कुछ ऐसा दिखाई दिया तो 5000 रुपये जुर्माना तथा एफआइआर भी दर्ज हो सकती है और दुकान शीज भी की जा सकती है। इस लिए सभी एहतियात रखें।
जो समय इसके लिए दिया गया है उसी समय में खरीददारी करें। अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने लोगों को भी सरकार व प्रशासन की और से जारी दिशा निर्देशों की पालना पूरी ईमानदारी से करने की अपील की है।

