गगरेट में बैंक में धोखाधड़ी का मामला आया सामने, तहसीलदार-कानूनगो और पटवारी सहित छह पर केस दर्ज

--Advertisement--

ऊना – अमित शर्मा

सरकार ने हाल ही में प्रदेश में एक साथ जमीन के इंतकाल करवाए जो लंबे समय से लटके हुए थे। इससे एक तरफ तो लोगों को राहत मिली, लेकिन दूसरी तरफ ये अब राजस्व विभाग के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं जिसका ताजा उदाहरण गगरेट में सामने आया है।

पंजाब नेशनल बैंक गगरेट शाखा के प्रबंधक ने तहसीलदार अंब, कलरुही सर्किल के कानूनगो, मुबारिकपुर के पटवारी व तीन अन्य लोगों पर जमीन के दस्तावेज से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है जिस पर गगरेट थाने में इन सभी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

जमीन पर कर्ज लेने के कारण जमीन बैंक के पास गिरवी है, इसलिए अब जिम्मेदारी बैंक की है। बैंक ने तहसीलदार अंब, कानूनगो व पटवारी को इस मामले में आरोपित बनाते हुए शिकायतपत्र थाना गगरेट को सौंपा है जिस पर पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ने बताया कि बैंक की शिकायत पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related