गंगथ में तोड़े नशा तस्करों के मकान, प्रशासन की कार्रवाई से मचा हडक़ंप, सरकारी जमीन पर किए कब्जों पर चला पीला पंजा

--Advertisement--

गंगथ में तोड़े नशा तस्करों के मकान, प्रशासन की कार्रवाई से मचा हडक़ंप, सरकारी जमीन पर किए कब्जों पर चला पीला पंजा

हिमखबर डेस्क

ग्राम भदरोया, उपतहसील गंगथ में सरकारी शामलात भूमि पर अवैध कब्जों के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक कार्रवाई अवैध कब्जाधारियों को बेदखल किया गया। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत सरकारी जमीन पर नशा तस्करों द्वारा बनाए गए दो मकानों को ध्वस्त किया और दो मकानों को कब्जे में लेकर नशा माफिया की कमर तोडऩे का कार्य किया है, जिससे नशा माफिया में हडक़ंप मच गया है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न के बोल

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत गांव में भदरोया के चार नशा तस्करों पर विभिन्न अवसरों पर कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के अधीन कई अभियोग दर्ज दर्ज किए तथा भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की बरामदगी करने में सवऊलता प्राप्त की थी।

पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों की संपत्ति की वित्तीय जांच भी की, जिसमें यह पाया गया था कि उपरोक्त आरोपियों के द्वारा मुहाल भदरोया उपतहसील गंगथ जिला कांगड़ा में विभिन्न जगहों पर अपने लिए रिहायशी मकानों का निर्माण किया हुआ है।

राजस्व विभाग से उपरोक्त घरो की निशानदेही करवाने पर यह पाया गया कि यह सभी मकान प्रदेश सरकार की जमीन पर बनाए गए थे। जिला पुलिस नूरपुर के द्वारा उपरोक्त निर्मित अवैध भवनों पर कार्रवाई करने हेतु स्थानीय प्रशासन से लगातार पत्राचार व कार्रवार्ई की गई।

जिला पुलिस नूरपुर के प्रयत्नों के परिणामस्वरूप राजस्व विभाग में कार्यरत सहायक समाहर्ता द्वितीय श्रेणी उपतहसील गंगथ द्वारा प्रदेश भूमि राजस्व अधिनियमए 1954 की धारा 163 तथा भूमि अभिलेख नियमावली, 1992 के पैरा 13.15 के अंतर्गत उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध भूमि बेदखली वारंट जारी किए गए थे।

एसपी नूरपुर ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर के प्रयत्नो से 25 अक्तूबर को प्रदेश लैंड रेवेन्यू एक्ट 1954 की धारा 163 के अधीन सहायक समाहर्ता द्धितीय श्रेणी उपतहसील गंगथ जिला कांगड़ा के द्वारा जारी बेदखली वारंट की अनुपालना में प्रशासनिक अधिकारियंों की उपस्थिति में अवैध रूप से निर्मित दो घरों को ध्वस्त किया तथा दो अन्य मकानों को स्थानीय प्रशासन द्वारा अपने कब्जे में ले लिया तथा इन सभी व्यक्तियों को सरकारी शामलात भूमि से बेदखल कर दिया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related