
ब्यूरो – रिपोर्ट
ऊना जिले के हरोली उपमंडल के तहत आते कुंगड़त में करीब 1 वर्ष की मादा तेंदुआ मृत हालत में मिली है।
बताया जा रहा है कि तेंदुए के गले में एक तार लिपटी हुई थी, जिसके चलते इसकी मौत शिकंजे में फंस कर होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं।
स्थानीय निवासी राणा सोहन सिंह ने बताया कि वह अपने गांव के जंगल में नियमित रूप से जाते हैं। मंगलवार को भी वह जंगल की तरफ गए थे तथा वापस आते हुए उन्हें एक खेत किनारे झाड़ियों में तेंदुए को पड़े हुए देखा।
उन्होंने इस संबंध में पंचायत प्रधान को सूचित किया। वहीं प्रधान विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों की टीमें मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की गई।
उन्होंने भी संदेह जताया है कि इस तेंदुए की मौत शिकंजे में फंस कर हुई है। वन विभाग के अधिकारी संजीव ठाकुर का कहना है कि तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि आखिर उसकी मौत के क्या कारण हैं।
घटना के संबंध में पुलिस के पास भी एफआईआर दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस ने घटना छानबीन शुरू कर दी है। घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
