खराब मौसम ने रोके पायलट का शव लेने गई रैस्कयू टीम के कदम

--Advertisement--

Image

पालमपुर, राजीव

बीड़ बिलिंग से बीते जनवरी माह में लापता हुए पायलट के शव को वापस लाने गई रैस्कयू टीम के कदम खराब मौसम ने रोक दिए हैं। कयास लगाएं जा रहे हैं कि शव लेने गई टीम रविवार देर शाम या सोमवार तक बीड वापस पहुंचेगी।

बता दें कि कुछ दिन पहले बिलिंग से उड़ान भरने वाले पायलट रोहित भदोरिया के शव को लेकर बीड़ में जानकारी पहुंची थी, जिसके बाद परिजनों ने 7 सदस्यीय टीम को दोबारा उसी स्थान पर पायलट के शव को बरामद करने भेजा है, जहां अप्रैल माह में लापता पायलट का कुछ सामान मिला था।

बताया जा रहा है कि लापता पायलट का शव बड़ा भंगाल व जालसू जोत के समीप एक संकरी पहाड़ी में पड़ा हुआ है, जहां बर्फ के कम होने के बाद शव के मिलने की उम्मीद बंधी है।

हालांकि वहां एक शव के मिलने की सूचना सामने आई है लेकिन जब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाती तब तक प्रशासन भी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर पा रहा है। विदित रहे कि जालसू जोत की पहाड़ियों के समीप मिले एक शव को लाने के लिए 2 पुलिस कर्मियों सहित कुल 7 लोगों की टीम शुक्रवार को उतराला से रवाना हुई थी।

थाना प्रभारी ओपी ठाकुर ने बताया कि उक्त इलाका काफी दुर्गम है तथा उस टीम से सुबह ही संपर्क हो पाया था, ऐसे में अब मौसम खराब होने के कारण टीम से फिलहाल संपर्क नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि रविवार तक टीम वापस पहुंचेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related