यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर ब्लॉग डालना बन रहा जानलेवा, फोलोअर-व्यू बढ़ाने के चक्कर में खतरे में डाली जा रही जिंदगी
ऊना – अमित शर्मा
सोशल मीडिया पर व्लॉग बनाकर अपलोड करने व फॉलोवर और व्यू बढ़ाने के चक्कर में युवा वर्ग अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। मोटरसाइकिलों व गाडिय़ों में बैठककर वीडियो व फोटो लेने के लिए इन नदियों व खड्डों के किनारे खड़े होकर व इन्हें पार करने का जोखिम उठा रहा है। उफान भरी खड्डों व नदियों में छोटी सी लापरवाही लोगों की जान ले रही है।
पिछले दिनों जेजों खड्ड में बहने से देहलां-भटोली के नौ लोगों की जान जा चुकी है तो बाथड़ी में तीन की मौत हुई है। प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन बरसात से पहले से ही लोगों को नदियों व खड्डों में बाढ़ के समय नजदीक न जाने व जिंदगी खतरे में डालकर इन्हें पार न करने की अपील कर रही है, लेकिन इसके बाद भी लोग अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और अपने जीवन को संकट में डाल रहे हैं।
बरसात के दौरान सबसे ज्यादा नदियों व खड्डों में बाढ़ आने के दौरान लोगों द्वारा अपने-अपने मोबाइलों से फोटो व वीडियो शूट करने का प्रचलन जोरों से चल रहा है। इसके लिए युवा वर्ग अपनी जान भ खतरें में डाल रहे हैं।
अभिभावक रखें अपने बच्चों की सुरक्षा अपने हाथों में
जिला प्रशासन ने लोगों ने अपील की है कि बरसात के दौरान भारी बारिश होने पर अपने बच्चों को अभिभावक अपने घरों में रखें। अगर सभी अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो जाएं तो नदियों व खड्डों में वाहनों के बहने और इंसानी जिंदगियों के हो रहे नुकसान को कम किया जा सकता है।
जुर्माने का हो प्रावधान
पूर्व सैनिक राजेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि नदियों व खड्डों के किनारे खतरा उठाकर वीडियो व व्लॉग बनाने वालों पर सरकार की तरफ से कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। ऐसे लापरवाह युवा वर्ग व अन्य लोगों को पंचायत व विभागीय स्तर पर जुर्मानें का प्रावधान होना चाहिए।
बरसात में नालों व खड्डों से रहे दूर
वहीं, डीसी जतिन लाल ने लोगों से अपील की है कि नदी, नालों व खड्डों में बाढ़ के समय अपनी सुरक्षा के लिए पर्याप्त दूरी बनाकर रखें।