लोग जिला मुख्यालय का करते हैं रुख, सैलानियों को भी होती है भारी परेशानी
खज्जियार/चम्बा – भूषण गुरुंग
मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर खज्जियार में बैंक और एटीएम के नाम पर आज दिन तक सिर्फ लोगों को आश्वासन ही मिले हैं। लंबे समय से लोग बार-बार यहां बैंक और एटीएम सुविधा की मांग उठा रहे हैं लेकिन, उनकी मांग को आज दिन तक पूरा नहीं किया गया है।
लोगों का कहना है कि कई मंत्री और नेता यहां बैंक सहित एटीएम सुविधा देने की घोषणा कर जाते हैं लेकिन, लोगों के साथ किए वादे चंद मिनट में भूल जाते हैं। पर्यटन स्थल खज्जियार में हर दिन सैकड़ों की तादाद में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं लेकिन, यहां एटीएम न होने से उन्हें पैसों की जरूरत पड़ने पर जिला मुख्यालय या फिर बनीखेत और डलहौजी का रुख करते हैं। इससे उनका काफी समय व्यर्थ हो जाता है। स्थानीय लोगों को भी बैंक के लिए भटकना पड़ता है।
ग्रामीणों जगदीश चंद, प्रदीप कुमार, अमर चंद, शिल्पा कुमारी, पुष्पा देवी, सरोज कुमारी, देव राज आदि का कहना है कि एक तरफ सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करती है तो वहीं खज्जियार में एक एटीएम तक स्थापित नहीं कर पाई है। कई सैलानी दुकानदारों को ऑनलाइन पेमेंट करके कैश लेते हैं। यह समस्या अब एक मुद्दा बनकर रह गया है।
ग्राम पंचायत खज्जियार उपप्रधान अमर चंद के बोल
ग्राम पंचायत खज्जियार के उपप्रधान अमर चंद ने बताया कि इसके बारे में कई बार जिला प्रशासन और विधायक को प्रस्ताव दिया गया है। लेकिन, समस्या का आज दिन तक समाधान नहीं हो पाया है।

