कोटला में कीचड़ से गुजरने को मजबूर राहगीर, व्यापारी भी परेशान

--Advertisement--

कोटला – स्वयम

उप मंडल जवाली के अति व्यस्त उपनगर कोटला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर फोरलेन कंपनी का कार्य चलते सड़क धूल मिट्टी के छोटे – छोटे ढेरों में तथा गड्ढों में बदल गई है‌। मौसम की इन दिनों भारी बारिश का पानी वहने से सड़क कीचड़ में बदल गई है। जिससे राहगीरों,, स्कूली बच्चों, व्यापारियों व खरीददारों को सड़क आर पार करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क के दोनों किनारे कोटला बाजार है और आसपास की 16 पंचायत के लोग यहां खरीददारी करने पहुंचते हैं। कोटला से आगे ढाबा स्थान पर एसबीआई की शाखा में बैंक लेनदेन के लिए भी लोग विशेष रूप से आते जाते हैं। फोरलेन निर्माण में लगी भारत कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी न तो धूल मिट्टी का प्रबंध कर पाई और न ही नियमित पानी का छिड़काव होता है।

जिससे कोटला बाजार के दुकानदारों का बेशक कीमती सामान धूल की गर्द जमने से औने – पौने दामों में बिकने पर दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। भारी बारिश से चिकडनुमा सड़क में गाड़ियों की आवाजाही से टायरों से कीचड़ के छींटे कपड़े की दुकान, हलवाई तथा राजगीरों, स्कूली बच्चों, मुसाफिरों के कपड़ों पर कीचड़ के छींटें पडने से लोग बदरंग हो रहे हैं।

पिछली बारिश के समय भी भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के मेन गेट के सामने कीचड़ के चलते एक बाइक सवार शामूदीन का लड़का अली की बाइक स्कीट होने से गंभीर चोट आई थी। और यह बड़ा हादसा होते-होते बाल बाल बचा। यह मंजर सुधारा नहीं तो किसी वक्त भी फोर लेन के कार्य में लगी भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी की घोर लापरवाही और क्षेत्र की अनदेखी के चलते कोई बड़ी अनहोनी होने की अदेशा है।

कोटला व्यापार मंडल के सदस्य योगराज मेहरा, योगेश, अमित, अंशु आदि ने बताया कि कंपनी के जिम्मेवारों को बार-बार अनुरोध करने या शिकायत करने पर या तो वह फोन नहीं उठाते अगर उठाते भी हैं तो जिम्मेवारी से टालमटोल कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। उन्होंने उपमंडल अधिकारी नागरिक ज्वाली से मांग की है कि समस्या के समाधान का संज्ञान लेते हुए समाधान करने के लिए कंपनी को नागरिक सुविधाएं जारी करने की हिदायत जारी करें।

एनएचएआई डीजीएम तुषार सिंह के बोल

इस बारे में एनएचएआई के डीजीएम तुषार सिंह ने कहा कि कोटला में ऐसी समस्या है तो इसका शीघ्र समाधान करवा दिया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related