जवाली, माधवी पंडित:
उपमंडल जवाली के अधीन कैहरियां में रजनी ग्रामीण विकास संस्था (सिलाई-कढ़ाई में कौशल विकास भत्ता के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान) के पास जय बाबा बालक नाथ कम्युनिकेशन खुल गया है जिससे अब ऑनलाइन आवेदन करने, ऑनलाइन फार्म भरने, व्हीकल्स इंश्योरेंस करवाने, बिजली व पानी के बिल जमा करवाने, प्रमाण पत्र ऑनलाइन करवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
जय बाबा बालक नाथ कम्युनिकेशन के संचालक सुनील दत्त ने बताया कि कम्युनिकेशन में जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाए जाते हैं, इसके अलावा नोकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट स्कैन करवाने व 2 मिनट में पासपोर्ट साइज फोटो बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जमीनी पर्चा, परिवार नकल भी निकलवा सकते हैं।
सुनील दत्त ने बताया कि मोबाइल रिचार्ज, बिजली-पानी के ऑनलाइन बिल भी जमा किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त हिंदी-अंग्रेजी में पत्र टाइप भी किए जाते हैं। सुनील दत्त ने बताया कि सभी प्रकार के फार्म भी उपलब्ध रहेंगे। फार्म बनवाने के लिए 86794-62601 पर संपर्क किया जा सकता है।