केरोसीन छिड़क महिला ने खुद को आग लगा की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति व प्रेमिका का जिक्र

--Advertisement--

Image

पुलिस थाना डमटाल के तहत छन्नी बेली में एक महिला ने खुद पर केरोसीन छिड़क कर अपने आप को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने सुसाइड नोट लिखा है उसकी मौत का कारण अपने पति राहुल उसकी प्रेमिका व अन्य कुछ लोगों को बताया है।

व्यूरो रिपोर्ट

पुलिस थाना डमटाल के तहत छन्नी बेली में एक महिला ने खुद पर केरोसीन छिड़क कर अपने आप को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पूर्व महिला ने सुसाइड नोट लिखा है, जिस पर उसकी मौत का कारण अपने पति राहुल, उसकी प्रेमिका व अन्य कुछ लोगों को बताया है। मृतका की पहचान सलोचना देवी पत्नी राहुल के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को परिवार के लोग किसी कार्य के लिए घर से बाहर गए तो सलोचना देवी ने घर पर रखे केरोसीन को अपने ऊपर छिड़क लिया और अपने आप को आग के हवाले कर दिया। आत्महत्या करने से पूर्व उसने अपने भाई को वाट्सएप पर संदेश भेजकर खुदकुशी की जानकारी दे दी थी। घर से उठती आग के लपटों और सलोचना की चीखें सुनकर पड़ोसियों ने आग बुझाने के प्रयास तो किए, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया महिला बुरी तरह से झुलस चुकी थी और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

उधर, थाना डमटाल की पुलिस को सूचना मिलने पर थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और महिला के शव को अपने कब्•ो में लिया। घटनास्थल के पास से मिले सुसाइड नोट को पुलिस ने टांडा मेडिकल कालेज भेज दिया है।

उधर, डीएसपी नूरपुर सुङ्क्षरद्र शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में मृतक महिला ने अपने पति राहुल, उनकी प्रेमिका व दो अन्य लोगों के नाम लिखे हैं। इसके अलावा परिवार के सदस्यों पर प्रताडऩा के आरोप भी लगाए हैं। पुलिस मृतक महिला द्वारा लिखे सुसाइड नोट की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं राहुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related