कुल्लू में चलती गाड़ी के नीचे से धंस गई सड़क, उफनती नदी में जा गिरी फलों से भरी जीप

--Advertisement--

सड़क धंसने से पेश आया हादसा, चालक घायल, बंजार जीभी बाईपास सड़क पर हुई दुर्घटना, जीप में कोई और सवार तो नहीं था, पुलिस कर रही जांच

हिमखबर डेस्क

हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण कहीं पहाड़ दरक रहे हैं तो कहीं भूस्खलन हो रहा है। जिला कुल्लू के बंजार में चलती गाड़ी के नीचे से सड़क ही धंस गई। इस कारण फलों से लदी जीप सीधे उफनती नदी में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हे गया है।

जिला कुल्लू के बंजार जीभी बाईपास सड़क पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे यह हादसा पेश आया। सड़क धंसने से नाशपाती से भरी जीप नदी में जा गिरी। इन दिनों जिला कुल्लू में सेब फल सीजन चला हुआ है। ऐसे में बरसात से सड़क जगह-जगह धंस रही है।

गनीमत रही कि चालक को समय रहते गाड़ी से निकाल लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी यूपी नंबर की है। यह गाड़ी जीभी की ओर से नाशपाती लाद कर बंजार की ओर आ रही थी।

टूरिज्म एसोसिएशन महासचिव प्रकाश ठाकुर के बोल

जीभी वैली टूरिज्म एसोसिएशन की महासचिव प्रकाश ठाकुर ने बताया कि बंजार घाटी में सड़क की दशा काफी खराब है। यहां आए दिन ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं। जिला कुल्लू के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत अभी भी बदतर है। लोक निर्माण विभाग की लेटलतीफी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

बंजार के ग्रामीणों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि सेब सीजन से पूर्व सड़कों की हालत को सुधारा जाए। अन्यथा ग्रामीणों को कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा। बंजार से जलोड़ी जोत तक सड़क भी बहुत खस्ताहाल है। इस मार्ग को लेकर कई बार प्रदर्शन भी किया, लेकिन कोई राहत नहीं मिल पाई। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

डीएसपी बंजार शेर सिंह के बोल

डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर तफ्तीश कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वाहन में कितने लोग सवार थे। गाड़ी को नदी से बाहर निकलने के लिए मशीनरी बुलाई गई है। चालक को अस्पताल भेज दिया गया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...