कुल्लू, 20 अक्तूबर – अजय सूर्या
हिमाचली प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत ने अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा 2024 की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में खूब धमाल मचाया।
सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथि सुन्दर सिंह ठाकुर, डीसी कुल्लू तोरुल एस.रवीश, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन सहित हजारों लोगों ने लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में नाटियां डालकर इस अंतिम सांस्कृतिक संध्या को यादगार बनाया।
लोक गायक इंद्रजीत के चाहने वाले हजारों लोगों की संख्या यहां मौजूद थी। सूरजमणी की शहनाई बजाकर अपनी स्टार नाइट का आगाज करके सूरजमणि को श्रद्धांजलि दी।
लोक गायक इंद्रजीत ने कुलवी लामण, बुधुआ मामा, पाखली माणु, तिरछी नज़रे, लाड़ी शाऊंनी, साजा लागा माघेरा, बालूशाई मेरे ढोलकी रामा, मेरी बालमा, सोलमा लाड़ीए, रीनू, मारी लागी कुल्लू री जाच आदि गाने गाकर पूरे कला केन्द्र को नाचने पे मजबूर कर दिया।