कुल्लू के जवान की हरियाणा में मौत, हिसार में दिल का दौरा पडऩे से तोड़ा दम, कराल शिरड़ गांव में शोक की लहर

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

जिला कुल्लू की ऊझी घाटी के कराल शिरड़ गांव के निवासी और भारतीय सेना के जांबाज सिपाही इंद्र सिंह (37) वर्ष का हृदय गति रुकने से असामयिक निधन हो गया है। यह दु:खद घटना उनकी तैनाती स्थल हिसार हरियाणा में हुई।

जानकारी के अनुसार इंद्र सिंह हाल ही में दिवाली पर्व अपने परिवार के साथ मनाने के बाद ड्यूटी पर लौटे थे। देश सेवा के प्रति समर्पित इस जवान का यूं अचानक दुनिया से चले जाना पूरे क्षेत्र के लिए गहरे शोक का विषय बन गया है।

वीर जवान की पार्थिव देह जैसे ही पैतृक गांव कराल पहुंची, तो पूरा इलाका शोक में डूब गया। अंतिम दर्शन के लिए स्थानीय प्रशासन सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए अंतिम विदाई दी। पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।

इंद्र सिंह अपने पीछे एक बेटी और दो बहनें छोड़ गए हैं। उनके पिता तुलसी राम, जो वन विभाग से सेवानिवृत्त हैं, और माता गृहणी हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के लोगों ने इस कठिन घड़ी में शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा कि राष्ट्र ने एक सच्चा सपूत खो दिया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...