कीरतपुर, सुभाष
हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे पंजाब राज्य के कस्बा श्री कीरतपुर साहिब में सफ़ाई सेवकों की तरफ से दफ़्तर नगर पंचायत से पंजाब सरकार की अर्थी निकाली गई जो कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह मुख्य मंत्री पंजाब का पुतला ले कर नगर पंचायत दफ़्तर से ले कर बाज़ार में से होता हुआ राम मंदिर चौंक और गुरुद्वारा सीस महल मार्केट होते हुए मेन गेट गुरुद्वारा शीश महल के आगे पुतले को आग लगाई गई और पंजाब सरकार का – सियापा किया गया ,
उल्लेखनीय है कि सफ़ाई सेवक यूनियन नंगल ,आनंदपुर साहिब ,कुराली ,मुरिंडा और शहरों से सफ़ाई सेवकों के प्रधान और सदस्यों ने इस अर्थी फूक मुज़ाहरे में शामिल हो कर पंजाब सरकार का विरोध किया और उन्होंने की माग की कि कच्चे मुलाजिमों को पके किये जाए, ठेकेदारी व्यवस्था बंद किया जाये जो कि हमारी वाजव मागों पर विचार किया जाये।