रिकांगपिओ, एसपी क्यूलो मथास
किन्नौर जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी तथा निचले क्षेत्रों में पिछले मंगलवार की शाम से जमकर बारिश हो रही है। मौसम में आई इस बदलाब के कारण खारो, नामज्ञा, छुपन्न सहित कई स्थानों पर ल्हासे व चट्टानें गिरने से चीन सीमा की और जाने वाला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 कई घंटे अवरुद्ध रहा।
बीआरओ द्वारा इन सभी अवरुद्ध मार्गों को बहाल करने के बाद किन्नौर जिला में एनएच-5 पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है। वहीं बागबानों को चिंता सताने लगी है। इन क्षेत्रों में बर्फबारी होने से तापमान में बारी गिरावट दर्ज की जा रही है।