आनंदपुर साहिब- सुभाष चंदेल
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से तीन खेती कानूनों को वापस लिए- जाने पर श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने कहा काले कानून वापस लेना जत्थेबंदियों की बड़ी जीत है तथा इस जीत का सेहरा भी किसान जत्थे बंदियों को ही जाता है, क्योंकि उन्होंने लोगों को लामबंद कर इस खिलाफ लड़ाई लड़ी.
उन्होंने कहा कि राजनीति पार्टियां भी उनकी पीठ पीछे खड़ी , पंजाब की राजनीति पर इन का क्या असर पड़ेगा इस पर बोलते हो उन्होंने कहा कि यह आने वाला समय ही बताएगा के क्या असर पड़ता है, पंजाब सरकार तथा कांग्रेस पार्टी के संगठन में चल रही खींचतान पर बोलते हुए मनीष तिवारी ने कहा कि मेरा 40 साल का तजुर्बा है तथा जहां सरकार एवं कांग्रेस पार्टी संगठन मिलकर काम नहीं करता वहां कांग्रेस का नुकसान होता है,
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कोई और नहीं हराता कांग्रेस पार्टी आप ही हराती है, जब पार्टी एक मत होती है तो बड़ी जीत काग्रेस पार्टी प्राप्त करती है, पंजाब के मुख्यमंत्री चनी के कार्य पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह जमीन से जुड़े हुए हैं तथा वह पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं,
उन्होंने कहां के गुरु साहिब ने आज गुरु पर्व के अवसर पर अहंकारी एनडीए सरकार को सद्बुद्धि दी तथा उन्होंने खेती कानून रद्द किए , उन्होंने आगे कहा कि यह काले खेती कानून पिछले साल ही वापस लिए जाने चाहिए थे जब किसान जत्थे बंदियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई थी, उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में बहुत बड़ा नुकसान हुआ है एवं 700 के करीब किसानों ने शहीदी प्राप्त की,