कार सेवा दल संस्था द्वारा परिवार को दिया गया रोजमर्रा का सामान

--Advertisement--

Image

कुल्लू, मनदीप सिंह

जिला कुल्लू में सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जो अपनी गरीबी के कारण दयनीय स्थिति में जीने को मजबूर हैं। कार सेवा संस्था बीते कई वर्षों से ऐसे परिवारों की मदद कर रही है। ऐसे ही एक परिवार की जानकारी समाज सेविका कल्पना शर्मा ने कार सेवा संस्था को दी।

 

कल्पना शर्मा ने गांव मशगां निवासी अमरचंद की दयनीय स्थिति के बारे में कार सेवा संस्था को जानकारी दी। अमरचंद अपनी पत्नी भाग दासी एवं पांच बच्चों के साथ रहता है। हालांकि अमरचंद का मकान पक्का है लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं है। अमरचंद की पत्नी अक्सर बीमार रहती है और उसे मिर्गी के दौरे भी पढ़ते हैं।

 

कार सेवा संस्था द्वारा अमरचंद की दयनीय स्थिति का निरीक्षण किया गया और संस्था द्वारा निरीक्षण के उपरांत संस्था के सेवादारों ने पहले मकान की साफ-सफाई के उपरांत पूरे मकान को रंग रोगन करके दिया गया और उसके बाद परिवार को रहन सहन और साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया गया।

 

कुछ दिन के बाद संस्था द्वारा जरूरत का सामान घर द्वार पहुंचा कर दिया। जिसमें रजाई, गद्दे, कंबल, बच्चों के जूते, कपड़े खाना पकाने का सारा सामान, तंदूर, बड़ा ट्रक ,राशन बॉक्स , बच्चों बड़ों के कपड़े ,पानी रखने के लिए कैंपर, इत्यादि जरूर का सारा सामान दिया गया ।

 

वहीं कार सेवा संस्था के अध्यक्ष मंदिर सिंह ने कहा कि अमरचंद की स्थिति ठीक नहीं थी और संस्था ने निरीक्षण के उपरांत ही उसे जरूरत का सामान दिया है। वहीं उन्होंने आमजन से भी निवेदन किया कि अगर उनके आसपास भी जरूरतमंद परिवार रहता है तो वह संस्था को इसकी जानकारी दें और संस्था निरीक्षण के उपरांत ही उसकी उस परिवार की हर संभव मदद करेगी।

 

वही समाज सेविका कल्पना शर्मा ने भी अमरचंद की सहायता करने के लिए कार सेवा संस्था का आभार जताया और कहा कि संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है।

इस नेक कार्य में उपस्थित रहे संस्था के अधिकारी राजेंद्र सिंह, अमित शर्मा, दिलजीत सिंह, रामप्रसाद शर्मा, जसवीर सिंह, मनमोहन सिंह, आदित्य शर्मा ,अवनीश तोमर, अजय ठाकुर, मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...