कार सेवा दल ने जरुरतमंद परिवार को 2 महीने का राशन और बच्चों को पढ़ाई के लिए मोबाइल दिए

--Advertisement--

मंजू देवी की तीन बेटियां की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि कभी-कभी नमक के साथ ही चावल खाने पड़ते हैं, बेटियों के पास फोन न होने के कारण पढ़ाई में भी काफी समस्याएं आ रही थी, कार सेवा दल के आजीवन सदस्य सुभाष शर्मा द्वारा दिया गया बच्चों को एंड्राइड फोन

कुल्लू- मनदीप सिंह

मंजू देवी अपनी तीन बेटियों के साथ दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है क्योंकि मंजू देवी का पिछले 8 वर्ष पहले पति से तलाक हुआ है| लोगों के घरों में साफ-सफाई का काम करके अपने बच्चों को दो वक्त की रोटी का गुजारा ही बड़ी मुश्किल से कर पाते हैं| पहले लॉकडाउन में इनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी| उस स्थिति से भी ऊभर नहीं पाए| अब हालत ऐसी है कि कई बार तो बच्चों को नमक के साथ चावल खिलाने पड़ते हैं|

पिछले कुछ सालों से अपने बुजुर्ग मां-बाप के घर में ही अपने तीन बच्चों के साथ रहती है, लेकिन मां बाप के घर में भी कब तक रहेंगे| बच्चे भी अब धीरे-धीरे बड़े हो रहे हैं और जिस कमरे में यह रहते हैं, उस कमरे में पानी टपकता है| जिससे सारे बिस्तर इत्यादि खराब हो जाते हैं| मंजू देवी के तीनों बच्चों को पढ़ाई की समस्या भी आ रही है| एंड्राइड फोन ना होने के कारण यह अपनी पढ़ाई भी पूरी तरह नहीं कर पाते हालांकि बड़ी बेटी पढ़ाई करने में बहुत होशियार है और उसका कहना है कि फोन मिल जाए तो मैं अपनी छोटी बहनों को भी पढ़ाई करने में मदद करूंगी|

ऐसी समस्याएं को लेकर समाजसेवी अंजना ने सारी जानकारी कार सेवा दल के अधिकारियों को दी| संस्था द्वारा तुरंत इस परिवार को मदद देने का फैसला किया| कार सेवा दल के आजीवन सदस्य समाजसेवी सुभाष शर्मा के माध्यम से मंजू देवी के तीन बेटियों को एक एंड्राइड फोन पढ़ाई करने के लिए दिया गया और परिवार को 2 महीने का राशन भी संस्था की तरफ से दिया गया| बच्चों को स्कूली किताबें, कापियां व स्कूल खुल जाने के बाद उन्हें और भी मदद की जाएगी|

इस नेक कार्य में उपस्थित रहे कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह, सुभाष शर्मा, रक्षा शर्मा, अंजना, रामप्रसाद शर्मा ,अमित शर्मा मौजूद रहे|

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 70 पदों के लिए साक्षात्कार 27 को

हिमखबर डेस्क  एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड...

धर्मशाला में 30 अक्तूबर से लेकर 02 नवंबर के बीच किया जाएगा फिल्म महोत्सव का आयोजन: शिल्पी बेक्टा

हिमखबर डेस्क  एडीएम शिल्पी बेक्टा ने आज धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय फिल्म...