
कुल्लू- आदित्य
बीते शुक्रवार की रात को लगघाटी के भुट्ठी गांव में पार्क की हुई कार के चारों टायर उड़ाने वाले 2 शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता पवन कुमार पुत्र उत्तम सिंह निवासी भुट्ठी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि शुक्रवार रात सड़क किनारे पार्क उसकी बलेनो कार (एचपी 34C-6655) के चारों टायर शातिर उड़ा ले गए।
शिकायत पर हरकत में आई पुलिस टीम ने छानबीन के बाद 2 आरोपी धरे, जिन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चारों टायर बरामद कर लिए हैं, वहीं जिस जेस्ट कार (एचपी 45-6789) को इस वारदात को अंजाम देने के लिए शातिरों ने इस्तेमाल किया उस कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
आरोपियों की पहचान लखविंद्र (24) पुत्र प्रेम चंद निवासी भुट्ठी, गौरव ठाकुर (23) पुत्र बिंद्र सिंह निवासी डुपकन भुट्ठी कुल्लू के रूप में हुई है।
पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी व चोरीशुदा टायर की बरामदगी की पुष्टि की है।
