ज्वाली, माधवी पंडित
कांता कॉलेज ऑफ एजुकेशन चलवाडा में 23 अप्रैल दिन शुक्रवार को कॉलेज के चेयरमैन ठाकुर कुलतार सिंह गोल्डी तथा ठाकुर शुभकरण सिंह जी की माता स्वर्गीय श्रीमती कांता देवी जी के पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ॰ सुरभि अग्रवाल सहित उपस्थित स्टाफ व गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे ।
पुण्यतिथि के अवसर पर समस्त उपस्थित गणों द्वारा स्वर्गीय श्रीमती कांता देवी जी को पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई व कुछ क्षणों का मौन धारण करके उन्हें याद किया गया। कॉलेज की नींव जुलाई 2007 को स्वर्गीय श्रीमती कांता देवी जी के शुभ हस्त कमलों द्वारा रखवाई गई थी तथा इन्हीं के शुभ नाम पर कॉलेज का नाम कांता कॉलेज ऑफ एजुकेशन चलवाडा रखा गया।
स्वर्गीय श्रीमती कांता देवी जी की इस क्षेत्र में सुदृढ़ छवि थी। 3 अप्रैल 2008 को स्वर्गीय श्रीमती कांता देवी जी का निधन हो गया तथा उन्हीं की याद में हर वर्ष यह दिन उनकी पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है।