गगल, नितिश पठानियां
उपमंडल काँगड़ा के तहत पड़ते गगल के मेन बाजार में 11 जुलाई को शाइन क्लीनिक वेलनेस सेंटर की शुरुआत की जाएगी। जहा डॉ शाइनी (BAMS ) अपनी सेवाएं देंगी।
जानकारी के लिए बता दे की डॉ शाइनी इससे पहले मेडिकल अफसर के तोर पर बालाजी हॉस्पिटल काँगड़ा, और कैपिटल सुपर स्पेशैलिटी हॉस्पिटल जालंधर में अपनी सेवाएं दे चुकी है।
समय :- सोमवार से शनिवार सुबह 9:30 से शाम 5:00 बजे तक
रविवार :- ठम्बा :- सुबह 8:00 से शाम 6:00 तक
शाइन क्लीनिक वेलनेस सेंटर में मिलेंगी यह सेवाएं
ब्लड टेस्ट, डे केअर, ईसीजी, जनरल हैल्थ चेकअप,स्त्री रोग, पंचकर्मा:- जानुबस्ति थैरेपी, कटि बस्ति थैरेपी, शिरोधारा थैरेपी, नस्य क्रिया

साथ ही रोगो की प्रभावी चिकित्सा आयुर्वेद की नाड़ी परीक्षा के माध्यम से रोगो की पहचान कर के की जाएगी। संधिवात, आमवात, रीढ़ की हड्डी का दर्द, गर्दन का दर्द, कंधों व घुटनों के दर्द का इलाज आयुर्वेदिक पद्धति से किया जाएगा।

