कांगड़ा – राजीव जसवाल
कांगड़ा लोक निर्माण विभाग से अपनी 58 वर्ष की सेवा देने के बाद आज बेलदार भीम सिंह वह चौकीदार प्रताप कुमार एक साथ दोनों ही सेना निवृत्ति हुए इस मौक पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ, जे ई,सुपरीटेंडेंट व अन्य स्टाफ मौजूद रहा। साथ ही भीम सिंह प्रताप कुमार दोनों के परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदार पर इस मौक पर मौजूद रहे।
साथ ही इस मौक पर एसडीओ लोक निर्माण विभाग कांगड़ा सुभाष चंद्र ने कहा कि दोनों ही अपनी निरंतर सेवाओं में हमेशा से सही रहे हैं और आज इनकी सेवा निवृत्ति होने पर अब विभाग को इन दोनों की कमी कहीं ना कहीं खलेगी।
उन्होंने कहा कि उनके आने वाले जीवन एवं भविष्य के लिए इन दोनों को शुभकामनाएं देते हैं। जिस तरह से यहां पर इनका यहां रोजाना का रूटीन बना हुआ था इसी तरह से अब घर पर भी किसी भी कार्य में इनका रुतीन बना रहे।
ताकि इनका अच्छा स्वस्थ रहे, और आने वाले भविष्य में कभी भी उन्हें अगर हमारी या हमारे स्टाफ के किसी भी व्यक्ति की किसी भी प्रकार से विभाग से सम्बन्धित किसी कार्य के लिए जरूरत पड़े तो हम इनके लिए तत्पर तैयार रहेंगे।