
पंचायत भवन के शिलान्यास का विरोध कर रहे पूर्व कांग्रेस विधायक जगजीवन पाल को एक व्यक्ति ने तमाचा जड़ दिया और उसके बाद धक्का देकर नीचे गिरा दिया।
काँगड़ा- राजीव जस्वाल
हिमाचल के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में एक बार फिर सियासी हड़कंप मच गया है। मामला सबसे बड़े हलके सुलाह का है। कुछ दिन पहले यहां भेडू महादेव विकास खंड के तहत रडा पंचायत में पंचायत भवन का शिलान्यास होना था। जैसे ही वहां विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार पहुंचे, तो वहां पूर्व सीपीएस अपने समर्थकों सहित धरने पर बैठ गए । उनका कहना था कि इस शिलान्यास को कहीं और किया जाए।
रड़ा पंचायत के प्रधान-उपप्रधान व तीन वार्ड मेंबर कांग्रेस विचारधारा के है, वे भी पाल के समर्थन में रहे। खैर सुरक्षा के बीच परमार शिलान्यास के लिए चले गए। इसी बीच पीछे से पाल और परमार के समर्थकों में बहस हो गई। बात इतनी बढ़ी कि किसी ने पीछे से पाल पर जोर का थप्पड जड दिया,जिससे वे नीचे गिर गए।
इस पर पाल ने परमार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें सत्ता के नशे में चूर बताया, वहीं परमार ने कहा कि उन्हें किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। दूसरी ओर कांग्रेस अब हमलावर हो गई है। वरिष्ठ नेता जीएस बाली ने इस मामले में भाजपा की सरकार को दोषी बताया है।
