हिमखबर डेस्क
जिला कांगड़ा में गुरुवार से शुरू होने वाली प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया बारिश के चलते शुरू नहीं हो पाई। बारिश के कारण भर्ती प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा। अब 20 फरवरी को बुलाए गए अभ्यर्थियों को रिजर्व डे में 7 मार्च को बुलाया गया है।
गुरुवार तड़के ही पुलिस मैदान के पास जिला भर से अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने को पहुंच गए थे। सुबह सात बजे प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन बारिश के कारण प्रक्रिया को शुरू ही नहीं किया जा सका। लगातार जारी बारिश के चलते पुलिस प्रशासन की ओर से भर्ती स्थगित करने का एलान किया गया। साथ ही अभ्यर्थियों को 7 मार्च को बुलाया गया। वहीं, शुक्रवार को मौसम साफ रहता है तो निर्धारित समय के अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
यह था भर्ती का शेड्यूल
शेड्यूल के तहत 26 फरवरी को छोड़कर 20 फरवरी से 1 मार्च तक रोजाना 2,250 पुरुष अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व के चलते भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी अवकाश रहेगा। 2 मार्च को 2181 पुरुष अभ्यर्थी बुलाए हैं।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती में महिला वर्ग के लिए 3 मार्च से ग्राउंड टेस्ट का आयोजन होगा। 3 से 5 मार्च तक रोजाना 2052, जबकि 6 मार्च को 2051 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया है लेकिन बारिश के चलते पहले दिन यानी 20 फरवरी को यह शेड्यूल फॉलो नहीं हो पाया।
मायूस होकर लौटे युवा
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए दूर दराज के क्षेत्रों से पहुंचे आए युवकों को निराश हो कर वापिस लौटना पड़ा आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए कांगड़ा चंबा दोनों जिलों के अभ्यर्थी आए थे। खैर पुलिस विभाग द्वारा नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के बोल
वहीं, एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बारिश के चलते भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी है। अभ्यर्थियों को 7 मार्च को बुलाया गया है। शालिनी अग्निहोत्री बोलीं कि जिन भी युवाओं का आज शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं हो पाई है उन्हें बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है।