ऑपरेशन शंकर के तहत सवा चार करोड़ कीमत के 850 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

--Advertisement--

ऑपरेशन शंकर के तहत सवा चार करोड़ कीमत के 850 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, जोधपुर में स्टूडेंट्स के लिए उड़ीसा-आंध्र प्रदेश से नशे की सप्लाई।

जोधपुर/राजस्थान – कैलाश चौहान 

जोधपुर के स्टूडेंट्स के लिए उड़ीसा आंध्र प्रदेश से नशा सप्लाई होने वाला था। उससे पहले ही एनसीबी टीम ने तस्कर को पकडकर 850 किलो गांजा बरामद कर लिया।

तस्कर के साथ उसका रिश्तेदार भी शामिल था, उसके घर पर भी दबिश देकर नशा जब्त किया गया। गांजे को कीमत करीब 4 करोड़ 30 लाख है।

एनसीबी के ज्वॉइंट डायरेक्टर घनश्याम सोनी ने इस कार्यवाही का खुलासा करते हुए बताया कि गांजे को उड़ीसा और आंध्र प्रदेश बॉर्डर के पास के एक गांव से लाया जा रहा था।

ये जोधपुर नागौर रोड पर स्थित आईआईटी, आयुर्वेद कॉलेज, एनआईएफटी, एनएलयू, एफडीडीई जैसे राष्ट्रीय स्तर के कई संस्थानों में ड्रग पैडलर के जरिए सप्लाई होना था।

मामले की जानकारी पर जोधपुर में कार्रवाई की गई। गांजे के कुल 170 पैकेट बरामद हुए। हर पैकेट का वजन करीब 5 किलो है।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन शंकर के तहत टीम को जोधपुर में गांजा सप्लाई होने की सूचना मिली थी। टीम ने करीब 22 दिन पहले कोटा से गांजा लेकर आ रहे एक युवक को जयपुर से पकड़ा था। उससे 35 किलो गांजा भी बरामद किया गया था।

युवक ने गांजे की बड़ी खेप जोधपुर भी सप्लाई होना बताया था।

पिकअप में भरा था गांजा टीम ने जानकारी जुटाई, जिसमें सामने आया कि जोधपुर में करीब 800 किलो गांजा सप्लाई होने वाला है। टीम को गुरुवार सुबह 7.30 बजे मुखबिर से पता चला कि गांजा लेकर आने वाले है।

टीम ने सुबह 8.15 बजे जोधपुर के कुड़ी क्षेत्र में गोरा होटल से आगे फिटकासनी के पास एक पिकअप को रुकवाया। पिकअप की तलाशी में गांजे के 71 पैकेट मिले।

हर पैकेट का वजन 5 किलो था। इस पर पिकअप ड्राइवर (तस्कर) अनिल कुमार पुत्र जालाराम निवासी बिश्नोईयों की ढाणी मोगड़ा कला जोधपुर को हिरासत में लिया गया।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल में सर्वानुबंध कर्मचारी महासंघ ने उठाई दिवाली से पहले नियमितीकरण की मांग की

शिमला - नितिश पठानियां सर्वानुबंध कर्मचारी महासंघ ने सरकार से...

हरियाणा की नई सरकार को विक्रमादित्य सिंह ने दी बधाई, कांग्रेस की हार पर मंथन करेगा हाईकमान

शिमला - नितिश पठानियां हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने...

प्रभात फेरी के बाद योगा अभ्यास कर शुरू किया एनएसएस शिविर का 5वा दिन

प्रभात फेरी के बाद योगा अभ्यास कर शुरू किया...

बकलोह कैंट में मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रूप...