एसपीयू मंडी ने जारी किया शैड्यूल, 15 कोर्सिज के लिए 10 मई से शुरू होंगी प्रवेश परीक्षाएं

--Advertisement--

मंडी – अजय सूर्या

सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सिज में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगा। विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफैसर ललित अवस्थी ने कहा कि प्रवेश परीक्षाएं 10 से 29 मई आयोजित की जाएंगी।

पात्रता, शुल्क संरचना, परीक्षा केंद्र व पाठ्यक्रम बारे पूर्ण विवरण 28 फरवरी से एसपीयूसीईटी-2025 सूचना बुलेटिन पर उपलब्ध होगा। जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही है, उनमें प्रवेश योग्यता परीक्षा की मैरिट के आधार पर किया जाएगा।

एमबीए की प्रवेश परीक्षा 10 मई को 11 से 1 एक बजे, बीसीए, एमसीए व बीबीए की 12 मई को, एमए अंग्रेजी व एमए हिंदी की 13 मई को, बीएड की 18 मई को, एमएससी जूलॉजी, एमएससी मैथ, एमएससी बाॅटनी, एमकाम व एमएससी कैमिस्ट्री की प्रवेश परीक्षा 25 मई को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा एमए राजनीतिक शास्त्र, एमएससी फिजिक्स व एमए हिस्ट्री विषय की प्रवेश परीक्षाएं 29 मई को होंगी।

ये रहेगी प्रवेश परीक्षा की फीस

एसपीयू ने एमएससी फिजिक्स, बाॅटनी, जूलॉजी, कैमिस्ट्री, मैथ, एमए अंग्रेजी, हिंदी, राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, एमकाॅम की प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 700 और एससी, एसटी, आईआरडीपी, अंत्योदय, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी के अभ्यर्थियों के लिए 350 रुपए फीस निर्धारित की गई है।

एमबीए व एमसीए में सामान्य श्रेणी के लिए 1000, आश्रित श्रेणियों में 500, बीबीए व बीसीए में सामान्य श्रेणी में 500 व एससी, एसटी, आईआरडीपी, अंत्योदय, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 250 रुपए अदा करने होंगे।

बीएड कोर्स में सामान्य, सामान्य ईडब्ल्यूएस ओबीसी और उप श्रेणी बीपीएल व आईआरडीपी के अभ्यर्थियों के लिए 1100 रुपए और एससी, एसटी और अन्य उप श्रेणी बीपीएल व आईआरडीपी के अभ्यर्थियों के लिए 550 रुपए फीस निर्धारित किए गए हैं।

यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र

बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए मंडी, शिमला, नाहन, कांगड़ा व हमीरपुर, एमबीए के लिए मंडी, कांगड़ा व शिमला तथा बीबीए, बीसीए, एमसीए एमए अंग्रेजी, हिंदी, राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, एमकॉम, एमएससी कैमिस्ट्री, फिजिक्स, जूलाॅजी, मैथ व बाॅटनी की प्रवेश परीक्षाओं के लिए मंडी, कुल्लू, सरकाघाट व जाेगिंद्रनगर कालेज में परीक्षा केंद्र बनाए गए।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

बद्दी के अकावाली में 10 झुग्गियां राख, दो बच्चियां झुलसीं

सोलन - रजनीश ठाकुर हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी...