एबीवीपी के विरुद्ध शिमला पुलिस कर रही एकतरफा कार्यवाही : नैंसी अटल

--Advertisement--

पुलिस प्रशासन की एक तरफ कार्यवाही के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद ने खोला मोर्चा, शिमला पुलिस बिना किसी दबाव के करे जांच, एस.एफ.आई के गुंडों पर भी हो जल्द कार्यवाही 

शिमला – नितिश पठानियां

बीते कुछ दिनों से एच.पी.यू शिमला में छात्र संगठनों के बीच लगातार तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश भर में शिमला पुलिस द्वारा अभाविप के कार्यकर्ताओं पर की जा रही एकतरफा कार्यवाही के विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर धरने प्रदर्शन किए गए।

आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में VC office के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया ।प्रदेश भर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच शिमला पुलिस की एकतरफा कार्यवाही के रुख को लेकर लगातार रोष बना हुआ है।

नैंसी अटल (प्रदेश मंत्री) ने मीडिया में जानकारी साझा करते हुए बताया कि शिमला पुलिस केवल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर ही कार्यवाही कर रही है और एस.एफ.आई के गुंडे विश्वविद्यालय में खुलेआम घूम रहें हैं। नैंसी ने बताया कि पिछले एक माह से एस.एफ.आई के गुंडों द्वारा अभाविप की छात्रा कार्यकर्ताओं पर लगातार अभद्र टिप्पणियां की जा रहीं थी।

नैंसी अटल ने बताया कि “एस.एफ.आई एक देश विरोधी छात्र संगठन है और एस.एफ.आई के गुंडों के पास शरेआम विश्वविद्यालय में दूसरे छात्र संगठनों की छात्रा कार्यकर्ताओं पर गलत तंज कसने के अलावा और कोई कार्य नहीं बचा है।” उन्होंने बताया कि इन्हीं कारणों से छात्र संगठनों के बीच तनाव की स्थित उत्पन्न हुई और एस.एफ.आई के गुंडों ने इसे हिंसक रुख दिया।

एस.एफ.आई के गुंडे द्वारा आज भी खुले मंच से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को धमकी दी जाती है कहां जाता है कि विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश मंत्री की टांगे काट देंगे। छात्राओं को मैसेज कर के कॉल करके धमकियां दे रहे है कि तुम बाहर निकले घर से तुम्हे हम बताएंगे ऐसी धमकियां उनके द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को दी जा रही है। पूरे प्रदेशभर में लॉ एंड ऑडर की स्थिति गिरती जा रही है जिला शिमला इसका आदर्श बना हुआ है।

नैंसी अटल ने बताया कि अगर शिमला पुलिस इसी प्रकार केवल अभाविप के कार्यकर्ताओं पर एकतरफा कार्यवाही करती रहेगी तो पूरे प्रदेश भर में विद्यार्थी परिषद शिमला पुलिस के खिलाफ धरने प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशाशन को बिना किसी सरकारी तंत्र के दबाव में आकर अपनी कार्यवाही करनी चाहिए।

नैंसी ने संदेह जताया कि शिमला पुलिस सरकारी तंत्र के दबाव में आकर एकतरफा कार्यवाही कर रही है। नैंसी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार का सदैव से ही एस.एफ.आई के लिए नर्म रुख रहा है और अगर पुलिस प्रशाशन इस मामले में दोहरी कार्यवाही नहीं करेगी तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश भर में शिमला पुलिस के विरुद्ध बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...