एनसीसी कैडेट्स के लिए क्विज, पेंटिंग और ड्रिल की प्रतियोगिता का आयोजन

--Advertisement--

एनसीसी कैडेट्स के लिए क्विज, पेंटिंग और ड्रिल की प्रतियोगिता का आयोजन।

बिलासपुर – सुभाष चंदेल 

1 एच पी नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर की ओर से जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा, जिला बिलासपुर में दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 187 के नवें दिन एनसीसी कैडेट्स के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्विज, पेंटिंग और ड्रिल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एसोसिएट एनसीसी आफिसर्स के सहयोग से कैडेट्स को परीक्षा की तैयारी कराने के साथ-साथ अन्य गतिविधियां जैसे उन्हें नेतृत्व क्षमता विकसित करने में, देशभक्ति की भावना कायम रखने में, एक दूसरे से जुड़ने, अनुशासन और एकता कायम करने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

  • कैंप के नवें दिन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विशाखापट्टनम सिंडिकेट से नंदिता शर्मा और दिव्यांश रहे। द्वितीय स्थान पर मैसूर सिंडिकेट से अनु ठाकुर और सौम्या रहे। इसी तरह तृतीय स्थान पर कोलकाता सिंडिकेट से ख़ुशी ठाकुर और इशांत ठाकुर रहे।
  • सीमैनशिप प्रतियोगिता में आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल बग्गा से आदित्य विजेता रहा और डीएवी घुमारवीं से शगुन उपविजेता रही।
  • पेंटिंग कंपटीशन मैं कोची सिंडिकेट से दिव्यांशी ठाकुर विजेता और कोलकाता सिंडिकेट से खुशी शर्मा उपविजेता रही।

कमांडिंग ऑफिसर कमांडर डा. देबाशीष गुहा ने बताया ग्रामीण परिवेश के छात्रों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने व पहचानने में यह कैंप काफी मददगार साबित होगा।

ये रहे उपस्थित 

इस मौके पर सभी पीआई स्टाफ व एएनओ उपस्थित रहे ।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...