आदित्य के परिवार से लगातार चौथी पीढ़ी सेना में सेवा करेगी। उनके पिता कर्नल रविपाल सिंह राणा इस समय सेना में सेवाएं दे रहे हैं। दादा वेद प्रकाश राणा भी सेना में रहे हैं और 1971 के युद्ध में भाग ले चुके हैं।
ऊना, अमित शर्मा
नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की प्रवेश परीक्षा में हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के बाथड़ी गांव के आदित्य सिंह राणा ने देश में पहला स्थान अर्जित कर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। यूपीएससी की ओर से नतीजे घोषित किए गए।
आदित्य ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद एसएसबी साक्षात्कार उत्तीर्ण करने वाले 486 विद्यार्थियों में बाजी मारते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। आदित्य के परिवार से लगातार चौथी पीढ़ी सेना में सेवा करेगी।
उनके पिता कर्नल रविपाल सिंह राणा इस समय सेना में सेवाएं दे रहे हैं। दादा वेद प्रकाश राणा भी सेना में रहे हैं और 1971 के युद्ध में भाग ले चुके हैं। उसके परदादा ब्रिटिश इंडियन आर्मी में थे और द्वितीय विश्वयुद्ध में भाग ले चुके हैं।
आदित्य के नाना कर्नल अजमेर सिंह कंवर भी 35 साल भारतीय सेना में रहे हैं। आदित्य ने 2016 में राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) देहरादून में प्रवेश किया था। वहां से जमा दो की कक्षा उत्तीर्ण करने के साथ एनडीए के लिए तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया। वह आरआईएमसी का बेहतरीन छात्र रहा है।