एनआईटी हमीरपुर के लैब अटेडेंट समेत तीन से चिट्टा बरामद

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

एनआईटी हमीरपुर में कार्यरत लैब अटेंडेंट समेत तीन लोगों ने पुलिस ने 10.67 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। मामले में सदर थाना हमीरपुर में केस दर्ज किया है। हमीरपुर के चौकी जंबाला में ही इन आरोपियों से चिट्टा बरामद किया गया है।

आरोपियों की पहचान रजनीश शर्मा निवासी गर्ग निवास न्यू मॉडल टाउन होशियारपुर (पंजाब), विशाल राज निवासी अणुखुर्द तहसील व जिला हमीरपुर तथा सुनील शर्मा निवासी गांव घरियाना ब्राहम्णा चौकी जंबाला तहसील हमीरपुर को गिरफ्तार करके एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के अधीन एफआईआर दर्ज की गई है।

आरोपी विशाल राज एनआईटी हमीरपुर लैब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत है। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि इस अभियोग में गिरफ्तार विशाल राज के पिता एनआईटी हमीरपुर में इलेक्ट्रिकल विंग में हैड टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है तथा इनकी माता भी एनआईटी में जूनियर ड्राफ्ट्समैन के पद पर कार्यरत हैं। एसपी हमीरपुर पदम चंद ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related