शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में विभिन्न शॉर्ट टर्म, एड ऑन व स्किल डिवैल्पमैंट कोर्सिज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। सत्र 2024-25 के तहत कुल 16 कोर्सिज में प्रवेश शुरू हुआ है।
इसमेें बी कीपिंग, मशरूम फॉर्मिंग, एन्वायरनमैंट साइंस, फोरैंसिक साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, इंडियन नॉलेज सिस्टम, पॉपुलेशन स्टडीज, जर्मन, रशियन, पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नैंस, भोटी लैंगवेज, रिथिकिंग डिवैल्पमैंट मुद्दे व चुनौतियां, सोशल वर्क, पर्यावरण अर्थशास्त्र, अंडरस्टैंडिंग ह्यूमन राइट्स व वैदिक मैथेमैटिक्स कोर्सिज शामिल हैं।
इन कोर्सिज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी तक किया जा सकता है। विश्वविद्यालय की एडमिशन संबंधित वैबसाइट पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
वीरवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टडीज प्रो. बीके शिवराम की ओर से एडमिशन नोटिस जारी किया गया। इन कोर्सिज में एडमिशन मैरिट के आधार पर मिलेगी। आवेदन फीस सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए रखी गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों (एससी/एसटी/अंत्योदय/आईआरडीपी/ईडब्ल्यूएस) के लिए 250 रुपए आवेदन फीस रखी गई है।
आवेदन आने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। काऊंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को क्वालीफाइंग एग्जामिनेशन की मार्क्स शीट्स साथ लानी होंगी। साक्षात्कार/काऊंसलिंग में हिस्सा लेने वाले आवेदनकर्त्ता उम्मीदवार ही विभिन्न कोर्सिज में दाखिले के लिए पात्र होंगे।