एचआरटीसी बस की टक्कर से 80 वर्षीय महिला की मौत, पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया, महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित किया
कुल्लू – अजय सूर्या
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय के ढालपुर चौक में सुबह करीब 10:30 बजे एक एचआरटीसी बस की टक्कर से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला गेहरी देवी की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब गेहरी देवी अपनी बहू और भांजे के साथ सड़क क्रॉस कर रही थीं।
अचानक खड़ी एचआरटीसी बस चल पड़ी और गेहरी देवी बस के टायर के नीचे आ गईं। आसपास के लोगों ने तुरंत घायल महिला को ऑटो में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एचआरटीसी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृतक महिला के भांजे गोपाल ने बताया कि वे सुबह 9:30 बजे अपनी बुआ और उनकी बहू के साथ आयुर्वेदिक अस्पताल में चेकअप के लिए पहुंचे थे। डॉक्टर ने ब्लड टेस्ट और इंजेक्शन लगाने के बाद कहा कि पहले खाना खिला दें, फिर इंजेक्शन लगेगा।
जब वे ढाबे में खाना खाने जा रहे थे, तो ढालपुर चौक में खड़ी एचआरटीसी बस अचानक चल पड़ी और बुआ का हाथ बहू से छूट गया। इसके बाद बुआ बस के टायर के नीचे आ गईं। घायल अवस्था में उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोपाल ने बताया कि इस दौरान बहू को भी चोटें आई हैं। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच और चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
प्रत्यक्षदर्शी विजेंद्र ठाकुर ने बताया कि सुबह 10:15 बजे के आसपास एचआरटीसी की बस चंडीगढ़ जा रही थी। इस दौरान बस की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला घायल हो गईं। लोग तुरंत इकट्ठा हो गए और घायल महिला को अस्पताल ले गए। उन्होंने कहा कि महिला बेहोशी की हालत में थी और हादसा बस के टायर के नीचे आने से हुआ।
ऑटो चालक उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह सुबह ढालपुर चौक ऑटो स्टैंड में खड़ा था। पुलिस कर्मी ने इशारा किया और लोगों ने घायल महिला को ऑटो में डाल दिया। उमेश ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।