ज्वालामुखी/कांगड़ा – शिव गुलेरिया
ज्वाला जी से पीछे चंबापतन रोड हिमाचल प्रदेश के जाने-माने खानदानी पूर्वजों एवं पीढ़ियों के समय के वैद्य कूड़ा राम जी जो कि पिछले कई वर्षों से आयुर्वेदिक देसी जड़ी बूटियों द्वारा सभी प्रकार की बीमारियों पथरी, पीते की पथरी, रसोली, शरीर में गांठ का इलाज, अधरंग, मिर्गी के दौरे, काला पीलिया, अल्सर, पीते की पथरी, गुर्दे की बीमारी, सोरायसिस की प्रॉब्लम, कैंसर, मुंह का कैंसर, कान की समस्या, बांझपन, चमड़ी की एलर्जी, बवासीर, शुगर, ब्लड प्रेशर, हाई ,लो का इलाज, बालों का झड़ना ,महिलाओं की हर बीमारियां, मर्दाना रोग, शरीर में गिल्टी की दवाई, याददाश्त की कमी, नपुंसकता, शीघ्रपतन, वीर्य की प्रॉब्लम, गंजापन, बाल उगाने की दवाई, बालों में औरे की समस्या, फैटी लीवर की समस्या, बालों का झड़ना, कोलेस्ट्रोल का बढ़ना, स्वास रोग , पेशाब में प्रोस्टेट का बढ़ना, आग की जलन का इलाज, ठंडा पसीना, बच्चेदानी की रसौली का ईलाज, किडनी रोग ,लिवर रोग, गठिया इत्यादि हर प्रकार की अनेक प्रकार की बीमारियों का समाधान करते आ रहे हैं।
आज तक बहुत से लोगों ने दूर दूरवर्ती क्षेत्र से आकर अपनी बीमारियों से मुक्ति प्रदान की है। वैद्य जी द्वारा 15 दिन और एक महीने का कोर्स रोगी को उपचार के लिए दिया जाता है। निश्चित ही रोगी सभी बीमारियों से मुक्ति पाएं । इन सभी बीमारियों का इलाज 101 शत प्रतिशत ग्रांटेड विधि द्वारा किया जाता है।
हमारी दवाइयां मरीजों के घर पर भी पहुंचने का समाधान है। अगर मरीज किसी भी बीमारी से ग्रस्त है, तो हमारी दवाई मरीज के घर पर दिए गए भारतीय डाक पते के ऊपर भी पहुंचाने का समाधान है। वैद्य जी के पास पूरे हिमाचल प्रदेश, चंबा ,मंडी, कुल्लू,हमीरपुर, सोलन, बिलासपुर ,शिमला, चंडीगढ़, हरियाणा , दिल्ली से लोग आकर स्वस्थ हो रहे हैं।
दूरवर्तीय क्षेत्र के लोग डाक द्वारा अपनी दवाई मंगवाते हैं। डाक कोरियर के द्वारा भी दवाइयां मरीजों के घर पर पहुंचाई जाती है। दवाई मंगवाने के लिए रोगी /व्यक्ति मोबाइल नंबर 9317083047 पर भी संपर्क कर सकते हैं।