एक्शन में हिमाचल सरकार, हड़ताली पटवारी कानूनगो पर कार्रवाई की तैयारी, होंगे सस्पेंड

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां                                                                     

राज्य सरकार ने पटवार और कानूनगो के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है। स्टेट कैडर के आदेश पर सरकार को धमकी देने पर बड़ी कार्रवाई हुई है। राज्य सरकार ने आनलाइन काम ठप करने और व्हाट्सऐप ग्रुप छोडऩे के खिलाफ सभी पटवारी और कानूनगो की सर्विस ब्रेक हो सकती है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने इस बारे में सभी उपायुक्तों को पत्र जारी किए हैं। जब से पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर हैं अब उस अवधि को डाइज नान श्रेणी में रखा जाएगा। जितने समय तक काम नहीं होगा, उसे सर्विस ब्रेक के तौर पर गिना जाएगा।

राज्य सरकार ने एसोसिएशन को वार्ता का भी न्यौता दिया है और आगामी दो दिन में वार्तालाप नहीं होता है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसोसिएशन अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखती है तो भविष्य में उन्हें निलंबित किया जा सकता है।

गौरतलब है कि पटवार कानूनगो एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार को कैबिनेट में उनका मामला सुनने का आह्वान किया था। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी गुरुवार को प्रस्तावित कैबिनेट में स्टेट कैडर और स्टेट लेवल के तबादला नीति वाले निर्णय को वापस नहीं लिया जाता है और धरातल पर पटवारखानों में कंप्यूटर इंटरनेट कनेक्शन और प्रिंटर की सुविधा प्रदान नहीं करती तो महासंघ कठोर संघर्ष करेगा।

अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे पटवारी कानूनगो चाबियां 25 जुलाई को संबंधित तहसीलदार और अपने उच्च अधिकारी को सौंप देंगे। बिना मांगे जो सरकार ने जबरदस्ती 250 रुपए मोबाइल भत्ता दिया है उसे भी वापस करने बारे ज्ञापन भी जिलों में उपायुक्त को दिया जाएगा। इसके बाद अब राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...