ऊना में सड़क हादसों ने ली दो लोगों की जान, दो PGI अस्पताल रैफर 

--Advertisement--

Image

ऊना, 05 सितंबर – अमित शर्मा

जिला के बहड़ाला व समूर कलां में पेश आए दो सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। इनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रैफर कर दिया गया है। बहड़ाला सड़क हादसे में प्रेम सिंह, पुत्र पूर्ण चंद, निवासी लड़भड़ोल जिला मंडी व समूरकलां सड़क हादसे में नवजोत सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी कुरियाला, जिला ऊना की मौत हुई है। वहीं पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पहला हादसा बहड़ाला में पेश आया, जहां पर मंडी निवासी प्रेम सिंह की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मंडी निवासी रमेश चंद व प्रेम सिंह अपने भांजे की शादी में शिरकत करने के लिए रविवार रात 8 बजे बहड़ाला बस से नीचे उतरे।
इसी दौरान चंडीगढ़ से ऊना की ओर जा रही एक कार ने प्रेम सिंह को टक्कर मार दी। हादसे में घायल प्रेम सिंह को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
वहीं दूसरा हादसा समूर कलां में पेश आया, जिसमें हिमांशु निवासी मंडी, नवजोत सिंह निवासी कुरियाला व राहुल कुमार निवासी डंगेहड़ा रविवार रात 10 बजे स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान समूर कलां पहुंचने पर एक अज्ञात कार स्कूटी को टक्कर मार मौके से फरार हो गई।
हादसे में घायल तीनों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले गया, जहां से हिमांशु व नवजोत को गंभीर हालत में पीजीआई रैफर कर दिया गया। चंडीगढ़ जाते हुए रास्ते में नवजोत की मौत हो गई, जबकि हिमांशु का पीजीआई में उपचार जारी है।
एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने दोनों हादसों को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...