ऊना – अमित शर्मा
जिला मुख्यालय के निकट अप्पर अरनियाला गांव में किडनैप किए गए 19 वर्षीय हरदीप सिंह उर्फ जिया के मामले में पुलिस ने पहली बार हत्या की आशंका जताई है। जिला पुलिस कप्तान राकेश सिंह ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में इस मामले से जुड़े अहम खुलासे किए।
पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में पहले ही जिला के मैहतपुर और हरोली से दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद हिमाचल प्रदेश के ही किसी अन्य जिले से फरार चल रही एक युवती और उसके साथ एक अन्य युवक को भी काबू किया गया है। पुलिस इस केस की जांच को त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग की थ्योरी पर आगे बढ़ा रही है।
हत्या की आशंका, चारों आरोपियों से सख्त पूछताछ की तैयारी
एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने हरदीप की हत्या की आशंका को देखते हुए सभी चारों आरोपियों से एक साथ पूछताछ की जाएगी। हालांकि, जब तक युवक का शव नहीं मिलता, तब तक हत्या की पुष्टि नहीं की जा सकती।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। युवती की मित्रता पहले एक युवक के साथ थी और बाद में वह किसी अन्य युवक के करीब आ गई, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया हो सकता है।
पुलिस रिमांड पर होंगे आरोपी, जल्द होगा बड़ा खुलासा
शुक्रवार को पकड़े गए दोनों युवकों तरनजीत और मनप्रीत को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, आरोपी युवती और मुख्य आरोपी युवक को भी जल्द ही जिला मुख्यालय लाया जाएगा।
पुलिस का कहना है कि 26 फरवरी को एफआईआर दर्ज होने के बाद पहले केवल एक युवक को आरोपी माना जा रहा था, लेकिन जांच में एक युवती और दो अन्य युवकों की संलिप्तता सामने आई है।
पुलिस का मानना है कि सभी आरोपियों से सख्त पूछताछ के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। पूरे प्रदेश में चर्चा का केंद्र बने इस मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।