
ऊना- अमित शर्मा
ऊना जिले के अम्ब उपमंडल की एक पंचायत के उपप्रधान का प्रेमिका के दूसरे प्रेमी के साथ बातचीत का आडियो इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बातचीत में उपप्रधान काफी पढ़ा-लिखा लग रहा है और प्रेमिका के दूसरे प्रेमी को बीएड और टेट पास करने की शेखी भी मार रहा है। यह आडियो इज्जत की दुहाई, प्यार की इंतहा और इमोशन से भरा पड़ा है जिसे सुनकर लोग चटखारे तो ले ही रहे हैं साथ में उक्त उपप्रधान के इतने पढ़े-लिखे होने के बावजूद उसके इस बेवकूफी भरे आचरण पर हैरानी भी जता रहे हैैं।
दूसरे दिन सुबह होटल से चेकआउट करने से पहले युवती को वह अपनी बाइक पर घर छोडऩे की बात करता है जिससे युवती इन्कार कर देती है और उपप्रधान को उसे भूल जाने को कहती है। इसी दौरान युवती को उसके दूसरे प्रेमी का फोन जाता है जिसके बाद दोनों की बात शुरू होती है और उपप्रधान उसके दूसरे प्रेमी के सामने अपने सच्चे प्यार की दुहाई देना शुरू कर देता है और उससे इस बात को लेकर लड़ाई-झगड़ा नहीं करने की बात कर रहा है।
बातचीत में उपप्रधान को इससे युवती की बदनामी का भी डर सता रहा है। आडियो में उपप्रधान युवती के प्यार में इतना पागल लग रहा है कि कई बार वह रो भी रहा है और बोल रहा है कि युवती चाहे उसे छोड़ दे, लेकिन वह उसे सच्चे दिल से प्यार करता है और उसके बगैर घुट-घुट कर भी जीने को तैयार है।
दूसरी तरफ युवती का दूसरा प्रेमी भी उपप्रधान की बातों को सुनकर इतना इमोशनल हो जाता है कि उपप्रधान को दिलासा देते हुए युवती को धोखेबाज कहता है और खुद पीछे हट जाने की बात कहता है। वह खुद युवती से अपना संबंध खत्म करके उपप्रधान को इस युवती से संबंध बनाए रखने के लिए कहता है।
यहां तक कि वह उपप्रधान को भविष्य में किसी भी तरह की जरूरत पडऩे पर सहायता देने की भी बात कहता है। कुल मिलाकर आडियो की चाहे सच्चाई कुछ भी हो, लेकिन उक्त उपप्रधान की बातें सुनकर लोग चटखारे जरूर ले रहे हैैं।
