उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थक का गला काटा, हत्या का वीडियो भी बनाया, दोनों गिरफ्तार

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

राजस्थान के उदयपुर में 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले एक शख्स का मंगलवार को मर्डर कर दिया गया।

हमलावर मंगलवार को दिन-दहाड़े उसकी दुकान में घुसे और तलवार से कई वार किए और उसका गला काट दिया। उन्होंने इस पूरे हमले का वीडियो भी बनाया और घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हैयालाल तेली  (40 ) की धानमंडी स्थित भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार दोपहर करीब अढ़ाई बजे बाइक सवार दो बदमाश आए। नाप देने का बहाना बनाकर दुकान में घुसे।

कन्हैयालाल कुछ समझ पाते, तब तक बदमाशों ने हमला बोल दिया और एक के बाद एक तलवार से कई वार किए। कन्हैयालाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पर मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सबूत जुटाए।

घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी ली। दरअसल कन्हैयालाल ने 10 दिन पहले पैगबंर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद भाजपा से हटाई गई नुपूर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

हालांकि कहा जा रहा है कि यह पोस्ट उसके आठ साल के बेटे ने गलती से की थी। इसके बाद से एक समुदाय विशेष के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

कन्हैयालाल लगातार धमकियों से परेशान था और उसने छह दिनों से अपनी टेलर्स की दुकान भी नहीं खोली थी। उसने पुलिस को धमकियां देने वाले युवकों के बारे में नामजद रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने उसे थोड़े दिन संभलकर रहने का बोलकर गंभीरता नहीं लिया था और मंगलवार को यह वारदात हो गई।

इधर, हत्या के बाद इलाके का माहौल न बिगड़े, इसके लिए आसपास के आधा दर्जन इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। शहर के पांच इलाकों में बाजार बंद कर दिए गए हैं, जबकि अगली आदेशों तक उदयपुर मंे इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगा दी गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए किसी के भी बहकावे में न आएं।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

Himachal Assembly Winter Session : सदन में 243 सवाल 14 विधेयक पारित

हिमाचल विधानसभा के इतिहास में पहली बार शुरू हुआ...

कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया विधानसभा धर्मशाला का दौरा

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमण्डल शाहपुर के तहत पड़ते कांगड़ा...

महाविद्यालय चुवाड़ी में हालही शुरू हुई पीजी कक्षाओं का निरीक्षण 

चुवाडी - अंशुमन  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में हाल ही...